जहानाबाद, मई 4 -- जहानाबाद। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियुक्तों को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी में शनिवार की देर रात तक 16 लोग गिरफ्तार किए गए। ये सभी वैसे लोग हैं जिनके खिलाफ पूर्व से आपराधिक मामला दर्ज है और वे फरार थे। इसके अलावा छापेमारी के क्रम में ही अलग-अलग स्थानों पर शराब बनाने के अड्डे की खोज की गई और वहां रखे करीब 270 किलो जावा महुआ पुलिस कर्मियों ने नष्ट किया। रविवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से यह जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...