देवघर, जुलाई 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत देवघर जिले में श्रावणी मेला क्षेत्र को तंबाकू मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में कोटपा अधिनियम-2003 के विभिन्न प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए मंगलवार को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक दिलीप मुंडा एवं जिला परामर्शी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण सेल ने किया। सिविल सर्जन डॉ. जुगल किशोर चौधरी एवं डॉ. मनोज कुमार गुप्ता (जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी) के निर्देशानुसार नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक, पुराना सदर अस्पताल परिसर एवं स्टेशन रोड इलाके में अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान कोटपा अधिनियम की धारा-4, 5 और 6(बी) के उल्लंघन के कई मामले सामने आए। इस कार्रवाई में 14 दुका...