पटना, अगस्त 31 -- मद्य निषेध विभाग की टीम ने छापेमारी कर 123 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि पिकअप वैन से शराब की ढुलाई की गुप्त सूचना के बाद मद्य निषेध इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम गठित की गई। टीम द्वारा दीघा थाना के मीनार घाट के पास एक पिकअप वैन को रोका गया। पिकअप वैन मैरीन ड्राइव होते हुए पटना सिटी की ओर जा रही थी। इस वैन में यूपी में बिकने का लाइसेंस वाला 683 टेट्रा पैक (123.3 लीटर) शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मंजय कुमार और बिट्टू कुमार वैशाली जिले के कटहरा गांव के निवासी हैं। छापेमारी टीम में अजीत कुमार ...