पूर्णिया, अगस्त 3 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। गुप्त सूचना के आधार बनमनखी पुलिस ने शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मवेशी हाट में छापेमारी कर 12.4 ग्राम स्मैक के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राज हाट वार्ड नंबर 14 निवासी नवीन पिता नरेश गोस्वामी, बिशनपुर वार्ड नंबर 16 निवासी आफताब पिता मोहम्मद सदरुल झा, काझी ब्राह्मण टोला वार्ड नंबर 6 निवासी राहुल झा के रूप में की गई है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान उनके पास से दो मोबाइल फोन, 205 रुपए नकद एवं इयर बड बरामद किया है। बनमनखी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...