औरंगाबाद, मई 29 -- औरंगाबाद जिला मुख्यालय में औषधि नियंत्रण प्रशासन के द्वारा गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा गठित टीम ने छापेमारी की। इसमें औषधि निरीक्षक संजय कुमार और हरेराम सिंह शामिल थे। इस दौरान मेसर्स ओम मेडिकल हॉल, धर्मशाला मोड़ पर छापेमारी की गई। यहां रखी गई औषधि के बारकोड का सत्यापन किया गया। जांच के दौरान औषधि के लेवल पर बारकोड नहीं पाया गया। इसके अलावा क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं करने का मामला भी सामने आया। कुल 12 तरह की दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। संदेह के आधार पर एक दवा का नमूना जांच के लिए रखा गया है। उसे जब्त करते हुए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। इस संबंध में सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य ने बताया कि प्रयोगशाला से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर प्रतिवेदन के आधार पर आगे कार्रवा...