जमशेदपुर, जनवरी 22 -- जमशेदपुर। झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी की रोकथाम को लेकर राज्यभर में एक दिवसीय सघन छापामारी अभियान चलाया गया। यह अभियान प्रातः 8 बजे से संध्या 6 बजे तक मुख्यालय के एपीटी के नेतृत्व में संचालित हुआ। अभियान में गठित 119 टीमों ने 8401 परिसरों की जांच की, जिनमें 1185 परिसरों में बिजली चोरी के मामले सामने आए। संबंधित उपभोक्ताओं के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस दौरान कुल 192.34 लाख रुपये की सन्निहित राशि आंकी गई। छापेमारी में पुलिस बल का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...