बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव के एसएच-55 के समीप एक ढाबा के बगल में बुधवार की रात पुलिस छापेमारी में 118.80 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक लग्जरी वाहन, दो बाइक व दो मोबाइल बरामद किया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि छापेमारी में पुलिस के हत्थे चढ़े दो शराब धंधेबाजों में नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशबाड़ा गांव निवासी मंटुन सिंह का पुत्र छोटू कुमार व एफसीआई थाना क्षेत्र के सदानंदपुर टोला बीहट निवासी गरीब दास का पुत्र दीपक कुमार का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एसएच-55 खम्हार गांव के समीप बिहारी ढाबा के पास एक गाड़ी में शराब है जिसे चेकिंग करने पर पकड़ा जा सकता है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार, दारोगा पिंटू कुमार के साथ छापेमारी की गय...