मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने अवैध शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर सोमवार को तौफिर काजू महतो टोला में अजीत यादव पिता नागेश्वर यादव के घर छापेमारी की। हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही धंधेबाज अजीत यादव सहित अन्य लोग फरार हो गए। फरार हुए धंधेबाजों की पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अजीत यादव के घर छापेमारी की। पुलिस के पहुंचने पर कई लोग भागने में कामयाब रहे। तलाशी के दौरान पुलिस ने अजीत यादव के घर से 59 लीटर देशी महुआ शराब के साथ 01 देशी पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट और संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत 3 नामजद के विरूद...