मधेपुरा, अक्टूबर 25 -- चौसा, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने शुक्रवार को दियारा इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में उदाकिशुनगंज डीएसपी अविनाश कुमार, एसटीएफ डीएसपी पंकज कुमार, एसएसबी के इंस्पेक्टर अमित कुमार, चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान, बीएसएफ कमांडेंट मो. सर्फराज, दारोगा विक्रम कुमार, धनंजय कुमार सहित बीएसएफ तथा एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल रहें। चौसा थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान रसलपुर धुरिया पंचायत के सौतारी, डिमहा, परवत्ता, टिलहारही, अरजपुर पश्चिमी पंचायत की भटगामा, मधुरापुर मुसहरी, भीखा टोला, खलीफा टोला, गरैया टोला, लौआलगान पश्चिमी पंचायत के सिंघिया टोला,...