जहानाबाद, जून 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें नौ लोगों की गिरफ्तारी कांड एवं वारंट के मामले में की गई है। तीन लोग शराब के मामले में गिरफ्तार हुए हैं। खबर के अनुसार गिरफ्तार लोगों में एक हत्याकांड का आरोपित है उसे जेल भेजा गया है। छापेमारी के क्रम में कड़ौना थाने की पुलिस ने एक, उमता धरनई थाने की पुलिस ने दो, शकूराबाद थाने की पुलिस ने एक, हुलासगंज थाने की पुलिस ने एक, काको थाने की पुलिस ने तीन और विशुनगंज थाने की पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...