जहानाबाद, जनवरी 19 -- जहानाबाद शहर के पंचमहला मोहल्ले में दरधा नदी के किनारे हो रहा था सूखा नशा का धंधा नशीले पदार्थ की बिक्री के आरोपितों से दो मोबाइल फोन भी मिले 11.2 8 ग्राम स्मैक पुलिस ने किया जब्त जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इस शहर में लंबे समय से सूखा नशा का कारोबार करने वालों को पकड़ने में नगर थाने की पुलिस को कामयाबी मिली है। एसपी अपराजित लोहान के निर्देश पर की जा रही छापामारी में शहर के पंचमहल्ला मोहल्ले में दरधा नदी के इलाके में रविवार की रात छापेमारी कर स्मैक का धंधा करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। तीनों पंचमहल्ला मोहल्ले के ही रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपितों में उपेंद्र चौधरी, मोहित कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। इन तीनों के विरुद्ध नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को सोमवार को जेल भेजा गया। नगर थाना...