महाराजगंज, दिसम्बर 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद की ओर से मंगलवार को प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में तथा नोडल अधिकारी इम्तियाज खान के नेतृत्व में की गई। अभियान के दौरान नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से कुल साढ़े तीन किलो प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक जब्त किया गया। छापेमारी के समय स्वच्छ भारत मिशन से अभय कुमार गुप्ता व नपा कर्मचारी मुकेश भारती, सोनू यादव, जयमंगल यादव, शिव कुमार पटेल, पद्माकर, सचिन, अमृत कुमार, राजन और सतीश चंद मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा शासन के निर्देश पर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए येलो स्पॉट कैंपेन चलाया गया। अभियान के तहत रोडवेज परिसर समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर लो...