जहानाबाद, जनवरी 23 -- काको, निज संवाददाता। शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भेलावर थाना की पुलिस ने तीताई बीघा गांव में छापेमारी कर सात लीटर देसी शराब बरामद की है। हालांकि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीताई बीघा गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से शराब का धंधा किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान एक घर के बाहर से सात लीटर देसी शराब बरामद की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कारोबारी फरार हो गया, लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...