जहानाबाद, मई 15 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने छापेमारी कर तकरीबन सबा क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया और पांच लोगों की गिरफ्तारी की जिसमें दो व्यक्ति पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले के आरोपित हैं। उसे जेल भेजा गया। तीन की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। खबर के अनुसार टेहटा थाने की पुलिस ने कोहरा गांव के निवासी मुन्ना कुमार की गिरफ्तारी की। इनके अलावा एक अन्य दर्ज कांड में आरोपित थे। मखदुमपुर थाने की पुलिस ने बोकनारी गांव के विपुल राय को गिरफ्तार किया। कलपा थाने की पुलिस ने मखदुमपुर थाना के बोकनारी गांव के निवासी सुभाष दास और मनेजर दास की गिरफ्तारी। ये तीनो शराब के मामले में पकड़े गए हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से गुरुवार को इसकी पुष्टि की गई।...