जहानाबाद, फरवरी 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। होली पर्व को लेकर शराब का धंधा करने वालों और फरार अभियुक्तों व वारंटियों को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मियों ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और वाहन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें 21 लोग गिरफ्तार किए गए। रविवार को एसपी के हवाले से जानकारी दी गयी कि पकड़े गए लोगों में 14 शराब के मामले में जबकि सात लोग पूर्व से दर्ज मामलों के आरोपित हैं। छापेमारी में निर्मित महुआ शराब भी जब्त की गई और करीब 60 किलो जावा महुआ नष्ट किया गया। खबर के अनुसार कल्पा थाने की पुलिस ने शराब के मामले में मिल्कीपर के निवासी अखिलेश पासवान और मंटू पासवान, काजीपुर टाली के सुरेंद्र कुमार और सेरासजूल शाह और खीरीमोड़ थाना के एक गांव के निवासी दीपक कुमार की गिरफ्तारी की। ये सभी शराब के नशे में घूम रहे थे। वाहन जांच करने के दौरान पकड़े गए। इ...