जहानाबाद, जनवरी 10 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के निर्देश पर सदर थाने के पुलिस टीम के द्वारा सोन दियारा इलाके में विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की गयी। इस दौरान कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया एवं 73 लीटर देसी शराब जब्त की गयी। हालांकि अंधेरा के फायदा उठाकर शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो भट्ठियां ध्वस्त किया गया एवं जवा महुआ भी नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात सदर थाने में केस दर्ज किया गया है एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...