सिद्धार्थ, अक्टूबर 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को बढ़नी क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी में ढेबरुआ मार्ग पर संचालित राहत हॉस्पिटल अवैध तरीके से संचालित मिलने पर सील कर दिया है। मौके पर पिछले वर्ष का दस्तावेज भी फर्जी मिला है। इसके अलावा चार लैब पर टीम छापेमारी करने पहुंची, इसमें तीन संचालक मौका पाते ही लैब बंद कर फरार हो गए। न्यू बलरामपुर डायोग्नोसिटक कलेक्शन सेंटर के संचालक मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। टीम ने सभी को नोटिस थमाकर दस्तावेज के साथ सीएमओ कार्यालय तलब किया है। दरअसल, बढ़नी कस्बे के ढेबरुआ मार्ग पर संचालित राहत हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायत की गई थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने हॉस्पिटल चेक करने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को नैदानिक...