मिर्जापुर, मई 27 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जनमानस को सुरक्षित दूध, दूध से निर्मित खाद्य एवं पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार को जिले के कछवां थाना क्षेत्र के भैंसा गांव के पाल बस्ती में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापेमारी में बड़ी मात्रा में मिल्क पावडर से बने छेना, पनीर बरामद किया गया। टीम ने लगभग तीन कुंतल छेना जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोदवा कर नष्ट कराया गया। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय डॉ. मंजुला सिंह के नेतृत्व में टीम सबसे पहले भैंसा गांव के ओमप्रकाश के यहां धमकी। जहां पर पशुओं की गंदगी के बीच छेना का निर्माण किया जा रहा था। जिस पर नमूना लेते हुए 75 केजी छेना नष्ट कराया गया। इसी तरह इसी गांव के ही कमलेश कुमार के यहां जांच पड़ताल की गई। जहां मिल्क पाउडर से छेना बनने के साक...