खगडि़या, फरवरी 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के गंगौर व मुफस्सिल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन अजमानतीय वारंटियों को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गंगौर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक अजमानतीय वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अजमानतीय वारंटी मनबोध टोला के रहने वाले लखन यादव के पुत्र खरित यादव के रूप में की गई है। वहीं मुफस्सिल पुलिस ने रांकों डीह के नागो सिंह के पुत्र उपेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह के पुत्र धीरज सिंह को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...