दुमका, सितम्बर 13 -- जामा। प्रशिक्षु आईएफएस पुष्कर काले एवं रेंजर एस डी सिंह के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महारो और दलदली गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में सागवान एवं अन्य कीमती लकड़ी जब्त की गई। जिसमें सागवन की बोटा और कीमती पटरा, चौकी आदि को जब्त किया गया। जब्त लकड़ी को तीन ट्रैक्टर, पिकअप वैन सहित मैजिक वाहनों में भर कर वन प्रमंडल कार्यालय दुमका लाया गया। मामले में वन विभाग की टीम दलदली गांव के राजेश मंडल को अपने साथ ले गई। इसके अलावा महारो के जटला मंडल के घर से लाखों की चिराई पटरा जब्त किया गया है। दोनों जगह की कारवाई सुबह से दोपहर तक चली, जिसमें प्रशिक्षु आईएफएस पुष्कर काले ने खुद मौजूद रहकर लकड़ी को जब्त किया। इस मौके पर जामा थाना पुलिस सहित वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे। इस घटना से लकड़ी माफिया...