सिद्धार्थ, मई 17 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। नौगढ़ पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अनूप जायसवाल व नायब तहसीलदार विजय कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को नौगढ़ शहर में छापेमारी किया। छापेमारी में ब्लॉक कार्यालय के सामने आदर्श अल्ट्रासाउंड एवं पैथोलॉजी सेंटर व उस्का बाजार रोड पर अदिति अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना पंजीकरण के अवैध ढ़ंग से चलता मिला है। अदिति अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विशेषज्ञ की बजाए टेक्निशियन द्वारा जांच किया जा रहा था। इन दोनों केंद्रों पर कार्यवाही के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी ने सीएमओ को पत्र लिखा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि छापेमारी में आदर्श अल्ट्रासाउंड एव पैथोलॉजी पर अल्ट्रासाउंड देखा गया। जिसमें ताला लगा था। मौके पर मौजूद कर्मियों से पंजीकरण के संदर्भ में कागजात मांगा गया, लेकिन वह कुछ नहीं दिखा सके। जांच में अल्ट्रासाउ...