रुडकी, जुलाई 27 -- बिजली चोरी की सूचना पर घाड़ क्षेत्र के गांव में पहुंची। ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी की टीम की। यहां पर टीम ने एक ही गांव के 13 लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस की ओर से अभियंता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार घाड़ क्षेत्र के मानुबांस गांव में बिजली चोरी की सूचना पर ऊर्जा निगम की टीम ने छापेमारी की। टीम की कार्रवाई को देखते हुए ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ ग्रामीणों ने तुरंत अपनी छतों से कटिया उतारकर फेंक दी। इस दौरान टीम में 13 लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। साथ ही टीम ने बिजली चोरी में इस्तेमाल की जा रही कटिया भी जब्त कर लिए। साथ ही धरौरी बिजलीघर पर उपस्थित अवर अभियंता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस में धनौरी बिजलीघर पर स्थित...