दरभंगा, दिसम्बर 25 -- कमतौल/जाले। वरीय अधिकारी के निर्देश पर सिंहवाड़ा के सहायक विद्युत अभियंता अमित कुमार के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने बुधवार को छापामारी कर कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में दो एवं जाले थाना क्षेत्र के हीरानगर में एक सहित कुल तीन लोगों को बिजली की चोरी करते पकड़ा। ब्रह्मपुर गांव निवासी राम प्रसाद साह घरेलू परिसर में एवं ब्रह्मपुर वार्ड दो निवासी बलम ठाकुर औद्योगिक परिसर में बिजली की चोरी कर रहे थे। वहीं हीरानगर गोविन्द साह गोविन्द इंटरप्राइजेज में अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहा था। के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। वह वाणिज्यिक प्रतिष्ठान गोविन्द इंटरप्राइजेज में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग कर रहा था। इधर, कनीय विद्युत अभियंता कुमार गौरव ने तीनों की बिजली काटकर कमतौल थाने में दो ...