सीतामढ़ी, अगस्त 13 -- सुरसंड। बाल श्रम पर रोक के बावजूद जिले में नाबालिग बच्चों से काम कराने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भिठ्ठा थाना पुलिस ने दो गैराज पर छापेमारी कर दो बाल श्रमिक को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीएसआई सह बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी रजनीश कुमार, एसआई भवानी कुमारी, पीएसआई कुश कुमार के नेतृत्व में सशस्त्र बलों ने भिठ्ठा बाजार स्थित गैराज व अन्य दुकानों में छापेमारी की। इसमें मयंक ऑटो गैराज नवाही से एक बाल श्रमिक व महाकाल ऑटो एंड बाइक रिपेयरिंग सेंटर में छापेमारी कर दो बाल श्रमिक को बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बाल श्रमिकों ने बताया कि काम के एवज में संबंधित गैराज मालिक उसे महज 50-100 रुपया प्रति दिन देता है। पुलिस ने बाल श्रम कानून का उल्लंघन करने के आरोप में मयंक ऑटो गैराज के मालिक ...