जामताड़ा, नवम्बर 29 -- छापेमारी में बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, थाना को सुपुर्द जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला खनन विभाग द्वारा अवैध बालू परिवहन के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रहा है। शुक्रवार को माइनिंग इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने छापेमारी अभियान चलाते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के बेवा-धनबाद गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को जब्त किया। जब्त ट्रैक्टर को विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जामताड़ा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर माइनिंग इंस्पेक्टर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू परिवहन को लेकर निरंतर अभियान जारी रहेगा तथा नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...