महाराजगंज, सितम्बर 20 -- भगवानपुर। परसामलिक क्षेत्र के ग्राम सेवतरी स्थित एक स्थान पर मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की रात नायब तहसीलदार ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में जूता, चप्पल एवं सैंडल की खेप बरामद कर उसे जब्त कर लिया गया। इन सामानों को नेपाल भेजने के लिए डंप किया गया बताया जाता है। नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव को सूचना मिली कि परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी स्थित एक स्थान पर तस्करी के लिए भारी मात्रा में जूता, चप्पल एवं सैंडल डंप कर रखा गया है। मौके पर छापेमारी की गई तो 12 गट्ठर जूता, चप्पल एवं सैंडल बरामद हुआ। नायब तहसीलदार ने बताया कि जब्त सामानों को परसामलिक पुलिस को सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...