औरंगाबाद, जनवरी 29 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड की एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी राहुल कुमार के घर छापेमारी कर 150 किलो अवैध पीवीसी बिजली तार बरामद किया है। थानाध्यक्ष पप्पू कुमार राकेश ने बताया कि पुलिस के आने के भनक लगते ही राहुल घर छोड़कर भाग निकला। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...