बगहा, अक्टूबर 11 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए शुक्रवार की देर शाम मधुबनी गांव से 34 बोतल देशी शराब बरामद किया है। वही पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी महिला मौके से फरार हो गई। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि, मधुबनी गांव में सुशीला देवी के घर शराब बेचने के लिए रखा गया है। जिसपर छापेमारी किया गया। एवं छापेमारी के दौरान सुशीला देवी के घर से 34 बोतल देशी शराब बरामद किया गया। वही पुलिस की भनक लगते ही सुशीला देवी मौके से फरार हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि, शराब को जप्त कर लिया गया है। वही एफआईआर दर्ज कर सुशीला देवी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...