मधेपुरा, अगस्त 25 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक घर में छापेमारी कर एक कट्टा बरामद किया। बताया गया कि मीरगंज वार्ड 11 निवासी लालेश्वर साह के मकान में किराए पर रह रहे राजीव साह के कमरे से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया। इस दौरान राजीव साह कमरे से फरार मिला। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मीरगंज में किराए के मकान में रहने वाला एक व्यक्ति अवैध कारोबार करने के साथ हथियार रखता है। छापेमारी मे एक कट्टा बरामद हुआ। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...