अररिया, अगस्त 11 -- भरगामा थाना पुलिस ने की कार्रवाई, वारंटियों में दहशत भरगामा। निज संवाददाता भरगामा थाना पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए विभिन्न मामलों में वांछित पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने किया, इसमें एसआई नितेश सिंह , विवेक प्रसाद, रौशन कुमार , रविंद्र कुमार सिंह तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों में शराब तस्करी के मामले में सिमरबनी वार्ड संख्या 8 निवासी 30 वर्षीय जीवछ पासवान पुत्र योगानंद पासवान शामिल है। इसके अलावा न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में मौजहा वार्ड संख्या 10, रघुनाथपुर दक्षिण के निवासी प्रकाश मुरियारी, आरतीन मुरियारी , पिता मणि मुरियारी तथा खट्टर मुरियारी पिता भूटो मुरियारी को पकड़ा गया। वहीं गजबी शंकरपुर वार...