बहराइच, जुलाई 17 -- नानपारा । बिजली उपखंड नानपारा के विभिन्न मोहल्ला में विभाग की टीमों ने छापेमारी कर लगभग 12 किलोवाट की चोरी पकड़ी है। एसडीओ मोहम्मद ताजीम ने बताया कि तोपखाना निवासी तलत वारसी के यहां साढ़े छह किलो वाट कि चोरी पकड़ी गईं। वह आरओ प्लांट चला रहे थे। मिरयासी टोला में तीन उपभोक्ता दो किलो वाट चोरी कर घरेलू उपकरण, पुरानी बाजार में 650 वाट, मिरयसी टोला 138 वाट की चोरी पकड़ी गई। एसडीओ मोहम्मद ताजीम ने बताया कि उपभोक्ता के खिलाफ कार्यवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...