भागलपुर, नवम्बर 9 -- खगड़िया। उत्पाद पुलिस ने कार्रवाई कर अलग- अलग जगहों से दो शराब तस्कर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। महेशखूंट थाना क्षेत्र से पांच लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा गया। वहीं शहर से सटे भगत टोला से 4.5 लीटर कोडिनयुक्त कफ सीरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन शराबियों को पकड़ा गया। इधर उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को विशेष कोर्ट भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...