औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा जिले में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान दो लोगों को शराब बेचने तथा 12 लोगों को शराब का सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। छापामारी के क्रम में कुल 634.8 लीटर अवैध देशी शराब, छह लीटर अवैध विदेशी शराब तथा 10100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया। दो बाइक भी जब्त की गई। एक व्यक्ति को शरीर में छुपाकर रखे 8.200 लीटर मशालेदार अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया। हसपुरा थाना अंतर्गत कोईलवां एवं चनहट क्षेत्रों में ड्रोन की सहायता से छापामारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में अवैध चुलाई शराब एवं जावा महुआ बरामद कर विनष्ट किया गया। कई अवैध शराब भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया। नवीनगर थाना अंतर्गत कोईरीडीह चेकपोस्ट के पास से मशालेदार देशी शराब के...