जहानाबाद, नवम्बर 24 -- काको, निज संवाददाता। अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलाबर और काको थाना पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। भेलाबर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि धरमपुर गांव मे छापेमारी कर बिरजन मिस्त्री को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध मारपीट के एक मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज थी और वह लगातार फरार चल रहा था। वहीं काको थाना प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि औलिया चक गांव से गोल्डन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ गोलीबारी कर हत्या के प्रयास करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को न्यायिक प्रक्रिया के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...