जहानाबाद, जुलाई 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। भेलावर -काको थाने की पुलिस ने लखनपुर हरहर गांव के निवासी दसई मांझी के घर में रविवार की देर शाम छापेमारी की। इस दौरान एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस पुलिस ने जप्त किया। घर के सभी लोग फरार हो गए। एसपी विनीत कुमार के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी गई। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि दसई मांझी के घर में दो-तीन अपराधकर्मियों आए हुए हैं। इस सूचना का सत्यापन करने के लिए जब भेलावर थाने की पुलिस वहां गई तो पुलिस को देखते हीं घर के सदस्यों के अलावा दो अन्य व्यक्ति फरार हो गए। जब पुलिस ने घर में की तलाशी ली तो वहां से एक देसी पिस्तौल और दो जीवित गोलियां जब्त हुई। इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार हुए लोगों को पकड़ने के लिए उसे चिन्हित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...