आरा, जुलाई 11 -- बिहिया। तियर थाने की पुलिस ने गुरूवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर देवराढ़ गांव में छापेमारी कर देसी कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। हालांकि आरोपित युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष विजय कुमार को सूचना मिली थी कि देवराढ़ गांव में एक युवक हथियार के साथ घुम रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही युवक हथियार व गोली फेंककर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हथियार बरामदगी को लेकर देवराढ़ निवासी केशव सिंह के पुत्र व आरोपित अवधेश कुमार सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...