बेगुसराय, जून 4 -- बखरी,निज संवाददाता। नगर परिषद द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन और अन्य प्लास्टिक उत्पादों की बरामदगी के लिए चलाए गए छापेमारी अभियान में कथित दुर्व्यवहार को लेकर नाराज व्यवसायियों ने मंगलवार को सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन किया। मुख्य बाजार स्थित यूको बैंक चौक पर लगाए गए जाम से बाजार क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतार लग गई। व्यवसायियों आशीष भगत, अतिश कुमार आनंद, विवेक कुमार, रविशंकर कुमार, दिलीप कुमार चौधरी आदि का आरोप है कि नगर परिषद के कुछ कर्मियों के साथ असामाजिक तत्व उनकी दुकानों में घुस आए। घर में घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार करने और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गए। साथ ही, दुकान के गल्ला से लगभग दस हजार रुपये निकालने का भी आरोप लगाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा नेता एवं व्यवसायिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष सिधेश आर्य ने इस प...