मोतिहारी, अगस्त 12 -- बंजरिया एसं । थाना क्षेत्र में सोमवार को डीएम के आदेश पर प्रखंड के दवा दुकान में जांच टीम बनाकर छापेमारी की गई है । छापेमारी टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के तौर पर बंजरिया के अंचलाधिकारी रोहन रंजन कुमार सिंह ,बंजरिया पुलिस बल तथा जांच दल में औषधि निरीक्षक सुशील कुमार , दयानंद प्रसाद, राकेश सिंह, मो० रईश आलम व सागरमल सोनी शामिल थे । बंजरिया थाना के फुलवार दक्षिणी के मेनरोड में विकास कुमार सिंह द्वारा संचालित बिना लाइसेंसी दवा दुकान प्रभा रानी मेडिकल स्टोर में छापेमारी की गई I छापेमारी के क्रम में दुकान से भारी मात्रा में फिजिशियन सैंपल, एक्सपाइरी दवा व अन्य सभी दवाएं जब्त की गई है I दो संदिग्ध दवाओं की जांच के लिए नमूना लिया गया हैI

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...