औरंगाबाद, मई 27 -- औरंगाबाद जिला के औषधि नियंत्रण प्रशासन के द्वारा दवा दुकानों की जांच की जा रही है। मंगलवार को सहायक औषधि नियंत्रक के द्वारा गठित छापेमारी दल ने दो दवा दुकानों की जांच की। औरंगाबाद के औषधि निरीक्षक-2 संजय कुमार और हरेराम सिंह ने संयुक्त रूप से जांच की। छापेमारी के प्रतिवेदन के आधार पर दोनों प्रतिष्ठानों के संचालकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है। छापेमारी के दौरान तीन संदिग्ध नमूने संग्रह किए गए हैं। इनकी जांच के लिए इन्हें प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी। सहायक औषधि नियंत्रक अशोक कुमार आर्य ने बताया कि ऐसे दवा दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है जो बिना बिल के दवा की बिक्री और इसका भंडारण करते हैं। सहायक औषधि निरीक्षक ने बताया कि पूर्व में मदनपुर स्थित दो जेनेरिक दवा विक्रेताओं...