देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि नगर पुलिस ने नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन पर रोक लगाने के उद्देश्य से मंगलवार देर शाम बरमसिया, नंदन पहाड़ और देवघर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन इलाकों में कुछ लोग नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री और सेवन का काम कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अभियान चलाते हुए संदिग्ध स्थानों की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान तीन युवकों को पकड़ा गया, जिनसे पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि नशे की गिरफ्त में हैं, हालांकि उनके पास से प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस ने तीनों के परिजनों को बुलाकर कड़ी चेतावनी दते हुए पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...