मोतिहारी, सितम्बर 14 -- तुरकौलिया। रघुनाथपुर पुलिस ने सपही वृतिया गांव में शराब बरामदगी एवं तस्करो को पकड़ने के लिए छापेमारी किया। इस दौरान तीन शराब भट्टी को ध्वस्त किया। साथ ही सैकड़ो लीटर अर्द्ध निर्मित चुलाई शराब नष्ट किया गया। वहीं भारी मात्रा में देशी चुलाई शराब भी बरामद किया है । रघुनाथपुर थानाध्यक्ष अलका सिंह को सूचना मिली थी कि सपही वृतिया नदी के किनारे देशी शराब बनाने की भट्टी बनाई गई है। वहीं शराब तस्कर शराब बिक्री करने के फिराक में है। बना हुआ शराब को नदी में और आसपास के झाड़ी में छुपाया गया है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थल पर पहुँची। पुलिस टीम को देख तस्कर नदी के रास्ते भाग निकले। पुलिस ने नाव से नदी में तलाशी लिया। वही आसपास जंगल झाड़ियों में भी खोजना शुरु किया। जहां शराब बनाने के लिए बनाई गई तीन भट्टी मिली।...