मोतिहारी, अप्रैल 23 -- मधुबन,निसं। मधुबन पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर विभन्नि गांवों से 120 लीटर देसी व 9.4 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर व एसआई बृज भूषण प्रसाद सिंह ने बताया कि भेलवा ग्राम के एक मक्का के खेत से 40 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है। वहीं कौड़िया मोर ग्राम से रामप्रवेश सहनी के घर से 50 लीटर देसी व 9.4 लीटर विदेशी शराब तथा सहदेव सहनी के घर से 30 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है। सभी के विरूद्ध अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...