रांची, मई 22 -- खलारी, प्रतिनिधि। सीआईएसएफ पिपरवार यूनिट के द्वारा गुरुवार की सुबह पिपरवार के आरसीएम साइडिंग में के कोयला तस्करी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें आरसीएम एरिया के समीपवर्ती क्षेत्र से दो बिना नंबर प्लेट की बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल और लगभग 1.5 टन कोयला जब्त किया गया। जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन को सौंपा गया और कोयला चोरी के कार्य में प्रयोग की जा रही दोनों बाइक को अग्रिम कानूनी कार्यवाही के लिए स्थानीय थाना खलारी को सुपुर्द किया गया। छापेमारी को लेकर बताया गया कि सीआईएसएफ की कार्यवाही से क्षेत्र विशेष से कोयला चोरी के अपराध पर अंकुश लगेगा। इस कोल रेड के दौरान निरीक्षक संतोष नेगी, उप निरीक्षक अनिल कुमार राय, सहायक उप निरीक्षक जयकांत और अन्य बल सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...