रिषिकेष, दिसम्बर 23 -- बालश्रम की रोकथाम के लिए श्रम विभाग की टीम ने जिला टास्क फोर्स के साथ मंगलवार को बाजार में छापेमारी की। इस दौरान उन्हें त्रिवेणीघाट रोड पर एक जूते की दुकान में 17 साल का नाबालिग काम करते हुए मिला, जबकि त्रिवेणीघाट के पास ही दो किशोरियां कूड़ा बीनते हुए मिली। किशोर समेत तीनों को संरक्षण में लेकर सीडब्ल्यूसी देहरादून में काउंसलिंग के लिए भेजा गया। दुकान संचालक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सहायक श्रमायुक्त दीपक कुमार की अगुवाई में मंगलवार दोपहर श्रम विभाग की टीम टास्क फोर्स के साथ त्रिवेणीघाट रोड पर पहुंची। औचक छापेमारी से घाट रोड के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। चेकिंग में जुटी टीम को एक जूते की दुकान में काम करते हुए नाबालिग दिखा, तो फौरन उसे संरक्षण में लिया गया। दस्तावेजों में उसकी उम्र 17 वर्ष होने की ...