जहानाबाद, नवम्बर 5 -- जहानाबाद। चुनाव को लेकर की जा रही छापेमारी में पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग स्थानों पर सर्च अभियान चला कर बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट किया। इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई। शराब के मामले में ही उनकी गिरफ्तारी हुई। पकड़ा गया व्यक्ति सोहराय मांझी परसविगहा थाना क्षेत्र के केंदुई गांव के निवासी हैं। बुधवार को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि अर्द्धसैनिक बलों के साथ किए जा रहे एरिया डोमिनेशन में 60 किलो से अधिक जावा महुआ जब्त किया गया जिसे विनष्ट किया गया। इसके अलावा शहरी और ग्रामीण पथों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर गाड़ियां चलाये जाने के मामले में 14 हजार पांच सौ रुपये फाइन स्वरूप राजस्व की वसूली की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...