पाकुड़, दिसम्बर 14 -- हिरणपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू एवं धूम्रपान सेवन तथा बिक्री के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन द्वारा औचक छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में अंचल अधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ टूडू दिलीप, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह व चिकित्सा पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने नशा मुक्ति अभियान चलाया। इस दौरान बाजार क्षेत्र के दर्जनों सार्वजनिक स्थानों एवं दुकानों की जांच की गई। इस दौरान कई दुकानों से तम्बाकू पदार्थ एवं गुटखा जब्त किए गए। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने और तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। प्रशासन की ओर से नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया तथा दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई। हालांकि अभियान को लेकर स्थानीय लोगो...