भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर। दीपावली से ठीक पहले जिला के कई पटाखा दुकानों में जीएसटी विभाग ने बुधवार शाम छापेमारी की थी। मिली जानकारी के अनुसार इन दुकानों से कई सामानों को जब्त किया गया था। जिन्हें जीएसटी विभाग के कार्यालय लाया गया था। गुरुवार को विभाग के पदाधिकारियों द्वारा जब्त सामानों का मूल्यांकन किया जाता रहा। मिली जानकारी के अनुसार जब्त सामानों के कागजात लेकर पटाखा दुकान संचालक भी कार्यालय पहुंचे थे। जहां उनकी मौजूदगी में सामानों का मूल्यांकन कराया जाता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...