जहानाबाद, जून 23 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों और शराब के कारोबारियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी के क्रम में नगर, मखदुमपुर, बिशुनगंज और हुलासगंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रविवार की देर रात तक छह आरोपितों को गिरफ्तार किया जिसमें एक शराब मामले के आरोपित हैं जबकि पांच की गिरफ्तारी मारपीट समेत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज केस के मामले में की गई है। एसपी विनीत कुमार के हवाले से बताया गया है कि नगर थाने की पुलिस ने शहर के पंचमहला निवासी अरुण कुमार को गिरफ्तार किया। मारपीट समेत अन्य धाराओं में इसके ऊपर केस दर्ज था। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ढकनी विगहा गांव के निवासी शेखर यादव और विष्णुगंज थाना क्षेत्र के कन्हैयाविगहा गांव की निवासी संगीता कुमारी की गिरफ्तारी अपराधिक मामले में की गई है। हुलासगंज थाने की प...