जहानाबाद, जून 18 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाने की पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें छह लोग गिरफ्तार किए गए। इस दौरान बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर महुआ शराब जप्त की गई। बुधवार को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि नगर थाने की पुलिस ने हाटपर के निवासी जितेंद्र कुमार, काको थाना की पुलिस ने खालिसपुर निवासी सुदर्शन पासवान, घोसी थाने की पुलिस ने मनोज कुमार, सुरेंद्र महतो, दयानंद कुमार और जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किय। इन सभी की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। बताया गया है कि छापेमारी के क्रम में ही दी क्विंटल से अधिकवजावा महुआ नष्ट किया गया और निर्मित 15 लीटर महुआ शराब भी जप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...