पूर्णिया, सितम्बर 6 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। नशा के विरुद्ध कार्रवाई में सरसी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है पुलिस ने सरसी थाना क्षेत्र के एक गांव से तकरीबन एक क्विंटल गांजा बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजू कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने चिकनी गांव स्थित वार्ड नंबर 8 में सौरी मंडल के घर से 95. 550 किलोग्राम गांजा बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किशुन देव मंडल के द्वारा नशे का कारोबार किया जा रहा है। इस पर छापेमारी कर गांजा बरामद किया गया है। छापेमारी के समय आरोपी घर से फरार था जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि बीते कुछ महीने में सरसी थाना पुलिस ने नशा के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब की खेप, स्मैक समेत ग...